मोटरकार के निर्माण मे पीयर्स-एरो का सदा ही विशेष स्थान रहा था।  पीयर्स-एरो राजाओ, राष्ट्रपतिओ, कलाकारों और खरबो की दौलत रखने वालो की सदा कार रही है।   यह विशेष स्थान पीयर्स-एरो अपने पुनर्जन्म से आगे जारी रख रहा है। हलांकि पियर्स-एरो की नयी कार की 13 सिलिंडर से तो अधिक क्षमता नही है जैसे कि पूर्ववर्ती वाईलैंड, जिसकी 1912 मे 66 एच पी की क्षमता थी। इस कार की „केवल“ 10 लीटर की क्षमता के साथ-साथ 24 सिलिंडर भी है, इसका मतलब काफ़ी एच पी है।    दुनिया के जाने-माने औद्यिगिक डिजाइनर प्रो. ल्युजी कोलानी ने पहली „नयी“ पीयर्स-एरो को उसका रूप दिया है।     यह मोटर-कार दुनिया मे एक्दम बेजोड है।   और यह सच मे ही शाब्दिक माना जाए। क्योंकि हर पीयर्स-एरो का मालिक प्रो. कोलानी के भिन्न डिजाइनो मे से अपनी कार की बनावट का ढांचा चुन सकते है, चाहे वह रूढिवादी या भविष्यवादी हो।   (बायी फ़ोटो पर क्लिक करे)     इसके साथ पियर्स-एरो ने अपनी परंपरा को आगे भी विलासीत कारो मे कायम रखा है कि कार के हर मालिक को उनकी पसंद के अनुसार कार की बनावट  और साज-समान बनवा कर दिया जाए।     हर पीयर्स-एरो कार - बाइ कोलानी एकमात्र होगी जिसे की उसके मालिक  की पसंद के अनुसार बनया जाएगा ।     इससे अधिक विशिष्टता अन्य किसी कार के निर्माता से नही मिलती ।     पीयर्स-एरो  -  परंपरा के साथ विशिष्टता – प्रो कोलानी द्वारा   *पीयर्स-एरो मोटर कॉरपोरेशन – डेलावर  – अमेरिका 
      (www.colani.ch)
       
         
      
  | 
  
  
  
      |